क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानूँ
क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानूँ
क्या पाया है दर तेरे आके,तू जाने या मैं जानूँ,
मिलता है क्या तुमको रिझा कर,
तू जाने या मैं जानूँ।
सब चाहते हैं जीत जहाँ में,
किसको पसंद यहाँ हारना
क्या जीता हूँ खुद को हरा कर,
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझा कर,
तू जाने या मैं जानूँ।
अपनी हस्ती कर दी समर्पित,
तेरे नाम की ज्योत में,
निखरा हूँ मैं खुद को बुझा कर,
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझा कर,
तू जाने या मैं जानूँ।
प्रेम समर्पण की है पूँजी,
तुझपे लुटा दी सांवरे,
प्रेम समर्पण की सब पूँजी,
तुझपे लुटा दी सांवरे,
कितना धनी हूँ सब कुछ लुटा के,
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझा कर,
तू जाने या मैं जानूँ।
सोनू करे बस चर्चा तुम्हारी,
और ना गुण कोई ख़ास है,
काबिल हुआ हूँ गुण तेरे गाकर,
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझा कर,
तू जाने या मैं जानूँ।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Tu Jaane Ya Main Jaanu | तू जाने या मैं जानू | New Krishna Bhajan by Sona Jadhav ( full HD)
Kya Paaya Hai Dar Tere Aake,
Tu Jaane Ya Main Jaanun,
Milata Hai Kya Tumako Rijha Kar,
Tu Jaane Ya Main Jaanun.
Tu Jaane Ya Main Jaanun,
Milata Hai Kya Tumako Rijha Kar,
Tu Jaane Ya Main Jaanun.