तू मुझे देखे करुणा से मैं तुझे देखु आशा से

तू मुझे देखे करुणा से मैं तुझे देखु आशा से

तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखु आशा से,
मुख से कुछ ना बोलूँ मैं, बोलूँ मन की भाषा से,
दिल में तेरे प्यार है, तू भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

बड़ा ही सुंदर पावन तेरा धाम,
ठाठ निराले, ऊँची तेरी शान,
शंखेश्वरा, परमेश्वरा, दिनानाथजी, ओ जिनेश्वरा,
तू महिमा भंडार है,
तू भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

शरणागत का भय हरता है तू,
शांति दाता, सुखकर्ता है तू,
चिंतामणि, पारसमणि, तु सुरतरु, तु सुरमनी,
पर्चा तेरा पार है,
तु भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

आज से मैं ये करता हूँ वादा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ दादा,
सरताज तू, सरकार तू,
मेरा नाथ तू, महाराज तू,
प्यारा तेरा दरबार है, तु भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

मिट जाए मेरे भव भव के फेरे,
ऐसी आशीष मांगु प्रभु मेरे,
सर पर प्रभु रखो हाथ जी, विनती हैं ये दरबार की,
प्रदीप का तु किरपार है,
तु भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

भजन श्रेणी : जैन भजन (Read More : Jain Bhajan)
 

Tu Mujhe Dekhe Karuna Se || तू मुझे देखे करुणा से

Tu Mujhe Dekhe Karuna Se, Main Tujhe Dekhu Aasha Se,
Mukh Se Kuchh Na Bolun Main, Bolun Man Ki Bhaasha Se,
Dil Mein Tere Pyaar Hai, Tu Bhakton Ka Aadhaar Hai,
Tu Mujhe Dekhe Karuna Se, Main Tujhe Dekhun Aasha Se.
Next Post Previous Post