माँ के दर पे है नसीब है जगता, ओये भगता ओये भगता, मन माँ के धाम पे है लगता, ओये भगता ओये भगता, माँ के दर पे है नसीब है जगता, ओये भगता ओये भगता, मन माँ के धाम पे है लगता, ओये भगता ओये भगता, तेरी आखियो के तारे है, माँ तुझको ही प्यारे है, माई ने रखना ध्यान सबका, माँ के दर पे है नसीब है जगता, ओये भगता ओये भगता, मन माँ के धाम पे है लगता, ओये भगता ओये भगता,
माँ के दर पे है नसीब है जगता, ओये भगता ओये भगता, मन माँ के धाम पे है लगता, ओये भगता ओये भगता, तेरे कहने पे चलते है, तेरे कर्मो पे पलते है माई ने हम है तेरी रचना ओये भगता ओये भगत मन माँ के धाम पे है लगता ओये भगता ओये भगता।
बाल गंगा ही सुहानी इसकी है कहानी पानी इसका गवाह है, इसमें नाहा के सब रोग मिट जाते सबको पता है.....-2 ओ मैया चमत्कार दिखलाये कोई माँ को जान ना पाये, मैया चमत्कार दिखलाये कोई माँ को जान ना पाये,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
हर कोई माँ का नाम जपता, माँ के दर पे है नसीब है जगता, ओये भगता ओये भगता, मन माँ के धाम पे है लगता, ओये भगता ओये भगता।
अकबर का गुरूर तूने किया चूर-चूर, उसे सबक सिखाया, बात है सच तेरा पहला भगत, श्रीधर है कहाया, ओ मैया दे तू ऐसी शक्ति करे उनके जैसी भक्ति, मैया दे तू ऐसी शक्ति करे उनके जैसी भक्ति, कामना हर कोई करता, माँ के दर पे है नसीब है जगता, ओये भगता ओये भगता,
मन माँ के धाम पे है लगता, ओये भगता ओये भगता।
तेरे कहने पे चलते है, तेरे कर्मो पे पलते है, माई ने हम है तेरी रचना, ओये भगता ओये भगता, मन माँ के धाम पे है लगता, ओये भगता ओये भगता।
Oye Bhagata | ओये भगता | Mata Bhajan | Chandana Dixit | Viju Shah | Full Audio Song
Maa Ke Dar Pe Hai Naseeb Hai Jagta माँ के दर पे है नसीब है जगता Oye Bhagata Oye Bhagata ओये भगता ओये भगता Mann Maa Ke Dham Pe Hai Lagta मन माँ के धाम पे है लगता Oye Bhagata Oye Bhagata ओये भगता ओये भगता Mann Maa Ke Dham Pe Hai Lagta मन माँ के धाम पे है लगता