तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए, काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए। तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए, काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।
कहते थे खुद को, जीवन के संगी, बदले जमाना, बदलेंगे ना कभी, भागे जो रैन भागे, सूरज उगाए, काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए, तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।
दुनियां के मेले में, तुमको भुलाया, कभी नाम तेरा, जुबान पे ना लाया, फिर भी पुकार सुन, तुम चले आए, काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए, तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए, काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।
अच्छा हुया जो, बुरा वक़्त आया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
अपने पराए को, मैं जान पाया, टूटा भरम चलो, गंगा नहाए, काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए, तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए, काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।
अनमोल हैं तेरी, दया के फ़साने, तू है अज़ब तेरे, अजब हैं दीवाने, नंदू दीवानो संग, अलख जगाए, काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए, काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए, काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए, तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए, काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।