तुम्ही श्याम अपने सगरे पराए

तुम्ही श्याम अपने सगरे पराए

तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए।
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।

कहते थे खुद को, जीवन के संगी,
बदले जमाना, बदलेंगे ना कभी,
भागे जो रैन भागे, सूरज उगाए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।

दुनियां के मेले में, तुमको भुलाया,
कभी नाम तेरा, जुबान पे ना लाया,
फिर भी पुकार सुन, तुम चले आए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।

अच्छा हुया जो, बुरा वक़्त आया,
अपने पराए को, मैं जान पाया,
टूटा भरम चलो, गंगा नहाए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।

अनमोल हैं तेरी, दया के फ़साने,
तू है अज़ब तेरे, अजब हैं दीवाने,
नंदू दीवानो संग, अलख जगाए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।

तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए।
 

तुम्ही श्याम अपने सगरे पराये काम पड़ा तो तुम ही काम आये | Kumar Vishu | Shyam Bhajan | Saawariya

Tumhi Shyaam Apane, Sagare Parae,
Kaam Pada To, Tumhi Kaam Aae.
Tumhi Shyaam Apane, Sagare Parae,
Kaam Pada To, Tumhin Kaam Aae.
Next Post Previous Post