ये तो बता दो बरसाने वाली मैं कैसे तुम्हारी लगन

ये तो बता दो बरसाने वाली मैं कैसे तुम्हारी लगन

ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा,
तुम्हारी दया पर ये जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूँगा।

किये हैं गुनाह मैंने इतने श्री राधे,
कही ये जमीं आसमां ना हिल जाएं,
जब तक श्री राधे रानी क्षमा ना करोगी,
मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।

बहुत ठोकरें खा चुका ज़िन्दगी में,
तमन्ना फ़क़त तेरे दीदार की है,
जब तक श्री राधे रानी दर्शन ना दोगी,
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।

भले छूट जाये जमाना ये सारा,
ना छूटे कभी राधे वृन्दावन प्यारा,
यहाँ से मिली मुझको नई जिन्दगानी,
कैसे मै वो वृन्दावन छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।

तारों ना तारों ये मर्जी तुम्हारी,
निर्धन की बस आखिरी बात सुन लो,
मुझ सा पतित और अधम जो ना तारा,
तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।

ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा,
तुम्हारी दया पर ये जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूँगा।
 
 

Ye To Baata Barsane Wari || Popular Krishan Bhajan 2015 Hindi || Sadhvi Purnima Ji

Ye To Bata Do Barasaane Vaali,
Main Kaise Tumhaari Lagan Chhod Dunga,
Tumhaari Daya Par Ye Jivan Hai Mera,
Main Kaise Tumhaari Sharan Chhod Dunga
Next Post Previous Post