ये तो बता दो बरसाने वाली मैं कैसे तुम्हारी लगन
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा,
तुम्हारी दया पर ये जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूँगा।
किये हैं गुनाह मैंने इतने श्री राधे,
कही ये जमीं आसमां ना हिल जाएं,
जब तक श्री राधे रानी क्षमा ना करोगी,
मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
बहुत ठोकरें खा चुका ज़िन्दगी में,
तमन्ना फ़क़त तेरे दीदार की है,
जब तक श्री राधे रानी दर्शन ना दोगी,
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
भले छूट जाये जमाना ये सारा,
ना छूटे कभी राधे वृन्दावन प्यारा,
यहाँ से मिली मुझको नई जिन्दगानी,
कैसे मै वो वृन्दावन छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
तारों ना तारों ये मर्जी तुम्हारी,
निर्धन की बस आखिरी बात सुन लो,
मुझ सा पतित और अधम जो ना तारा,
तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा,
तुम्हारी दया पर ये जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूँगा।
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा,
तुम्हारी दया पर ये जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूँगा।
किये हैं गुनाह मैंने इतने श्री राधे,
कही ये जमीं आसमां ना हिल जाएं,
जब तक श्री राधे रानी क्षमा ना करोगी,
मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
बहुत ठोकरें खा चुका ज़िन्दगी में,
तमन्ना फ़क़त तेरे दीदार की है,
जब तक श्री राधे रानी दर्शन ना दोगी,
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
भले छूट जाये जमाना ये सारा,
ना छूटे कभी राधे वृन्दावन प्यारा,
यहाँ से मिली मुझको नई जिन्दगानी,
कैसे मै वो वृन्दावन छोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
तारों ना तारों ये मर्जी तुम्हारी,
निर्धन की बस आखिरी बात सुन लो,
मुझ सा पतित और अधम जो ना तारा,
तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूँगा,
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा।
ये तो बता दो बरसाने वाली,
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा,
तुम्हारी दया पर ये जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूँगा।
Ye To Baata Barsane Wari || Popular Krishan Bhajan 2015 Hindi || Sadhvi Purnima Ji
श्री राधा रानी के प्रति भक्त का अटूट प्रेम और समर्पण इस संसार में सबसे पवित्र बंधन है, जो उसे जीवन की हर ठोकर और पापों के बोझ से उबारता है। बरसाने वाली राधा रानी की दया ही भक्त के जीवन का आधार है, और उनके चरणों की शरण छोड़ना उसके लिए असंभव है। भक्त यह जानता है कि उसने अनगिनत गुनाह किए, फिर भी राधा रानी की क्षमा और करुणा ही उसे पापों के भय से मुक्त कर सकती है। उनके दर्शन और भजन में ही वह अपने जीवन का सच्चा उद्देश्य पाता है, और यह भक्ति उसकी आत्मा को वृंदावन की पावन भूमि से जोड़े रखती है।
जीवन की ठोकरों से थक चुका भक्त केवल राधा रानी के दीदार की तमन्ना रखता है, क्योंकि उनके बिना यह संसार सूना है। वृंदावन की वह पवित्र भूमि, जहाँ राधा रानी की कृपा से भक्त को नई जिंदगानी मिली, उसके लिए स्वर्ग से कम नहीं। भले ही सारा जमाना साथ छोड़ दे, पर राधा रानी का प्रेम और वृंदावन का आलम कभी नहीं छूट सकता। भक्त अपनी अंतिम साँस तक उनके दर पर दम तोड़ने को तैयार है, क्योंकि वह जानता है कि राधा रानी की दया ही उसे तार देगी। उनकी मर्जी के आगे भक्त नतमस्तक है, और उनकी शरण में ही वह अपने पतित जीवन को पवित्र और सार्थक बनाता है।
Album :- Mujhko Yakin Hai Aayega Dildar Sanwara
Song :- Ye To Bata Do Barsane Wari
Singer :- Sadhvi Purnima Ji
Music :- Bijendara Singh Chauhan
Writer :- Sadhvi Purnima Ji, Ravi Ji, Billu Ji
Song :- Ye To Bata Do Barsane Wari
Singer :- Sadhvi Purnima Ji
Music :- Bijendara Singh Chauhan
Writer :- Sadhvi Purnima Ji, Ravi Ji, Billu Ji
यह भजन भी देखिये
