बजाओ राधा नाम की ताली Bajao Radha Nam Ki Tali Bhajan Lyrics
सब के संकट दूर करेगी,
यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।
श्रृष्टि का आधार हैं राधा,
करुना मयी सरकार हैं राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर,
उस ने भक्ति पा ली,
बजाओ राधा नाम की ताली।
प्रेम सुधा बरसाने वाली,
करुना रस छलकाने वाली,
तन मन शीतल कर जीवन में,
भर देगी खुशहाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।
कृपा दृष्टि जिस पर कर देती,
जीवन में खुशिया भर देती,
वन उपवन फूल खिले और,
महके डाली डाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।
ओर कोई फिर चाह करे क्यूं,
दुनिया की परवाह करे क्यूं,
सांवरिया की स्वामिनी जब है,
दास तेरी रखवाली,
बजाओ राधा नाम की ताली।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi