आम मेरे राम अवध में पधारे

आम मेरे राम अवध में पधारे

राम सिया राम सिया राम,
राम सिया राम सिया राम,
बरसों का हुआ इंतजार खत्म,
आयी ख़ुशी की बहारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे,
आम मेरे राम अवध में पधारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे।

आओ सखी चलो मंगल गाओ,
हर आँगन में दीप जलाओ,
ढोल, नगाड़े, शहनाई,
खुशियाँ खड़ी है द्वारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे,
आम मेरे राम अवध में पधारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे।

जय श्री राम के नाम से देखो,
गूँज उठी है चारों दिशाएं,
ऋषि मुनियों की धरती,
राम के पाँव पखारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे,
आम मेरे राम अवध में पधारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे।

आज अयोधा नगरी को देखो,
क्या दुल्हन सी ख़ूब सजी है,
राम के नाम से चमक रहे है,
सूरज चाँद सितारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे,
आम मेरे राम अवध में पधारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे।

प्रभु राम की लीला न्यारी,
इन पर जाए जग बलहारी,
पतितावन राम हमारे,
सभी को भव से तारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे,
आम मेरे राम अवध में पधारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे।

राम सिया राम सिया राम,
राम सिया राम सिया राम,
बरसों का हुआ इंतजार खत्म,
आयी ख़ुशी की बहारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे,
आम मेरे राम अवध में पधारे,
आज प्रभु राम अवध में पधारे।
 
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)

राम अवध मैं पधारे | Ram Avadh Mai Padhare : Happy Singh : Latest Ram Bhajan 2021 | JMD

Raam Siya Raam Siya Raam,
Raam Siya Raam Siya Raam,
Barason Ka Hua Intajaar Khatm,
Aayi Khushi Ki Bahaare,
Aaj Prabhu Raam Avadh Mein Padhaare,
Aam Mere Raam Avadh Mein Padhaare,
Aaj Prabhu Raam Avadh Mein Padhaare.
Next Post Previous Post