बाबा तो सबसे प्यारा है हारे का सहारा

बाबा तो सबसे प्यारा है हारे का सहारा है

चाहे पूछो धरा गगन से चाहे पूछो अग्नि पवन से,
चाहे पूछो गुल गुलशन से चाहे पूछो चाँद किरण से,
बाबा तो सबसे प्यारा है हारे का सहारा है।

इतना सुन्दर है मुखड़ा बिन देखे रहा ना जाए,
जो भी देखे जी भर के वो देखता ही रह जाए,
करुणा बरसे नैनन से चाहे पूछो धरा गगन से,
चाहे पूछो अग्नि पवन से चाहे पूछो गुल गुलशन से,
बाबा तो सबसे प्यारा है हारे का सहारा है।

बाबा के गले में सोहे फूलों का सुन्दर बागा,
सर मोर मुकुट सोने का सोने पर करे सुहागा,
लगे सुन्दर सब देवन से चाहे पूछो धरा गगन से,
चाहे पूछो अग्नि पवन से चाहे पूछो चाँद किरण से,
बाबा तो सबसे प्यारा है हारे का सहारा है।

देखि है मैंने जबसे बाबा की सूरत प्यारी,
कहे राज अनाड़ी तबसे हुई वसुंधरा बलिहारी,
बाबा को रिझाए भजन से चाहे पूछो चाँद किरण से,
चाहे पूछो जल पवन से चाहे पूछो फूल चमन से,
बाबा तो सबसे प्यारा है हारे का सहारा है।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Baba To Sabse Pyara Hai | बाबा तो सबसे प्यारा है | Khatu Shyam Ji Latest Bhajan | Vasundhara Goswami

यह सुंदर भजन खाटू श्याम जी के मनमोहक स्वरूप की महिमा गाता है, जो धरती, आकाश, अग्नि, पवन, फूल और चाँद की किरणों तक की गवाही से और भी प्यारा लगता है। उनकी करुणा भरी आँखें और मोर मुकुट से सजा चेहरा मन को ऐसा बाँधता है कि बार-बार उसे निहारने की चाह जागती है। फूलों का हार उनके गले में शोभता है, और उनका प्रेम हर भक्त के दिल को और चमकाता है। श्याम बाबा हारे हुए मन का सहारा हैं, जो भजन और भक्ति से रिझकर हर दुख को दूर करते हैं। उनकी प्यारी सूरत देखने वाला मन सारी वसुंधरा को उनकी बलिहारी मानने लगता है। यह भजन मन को खाटू श्याम जी की शरण में ले जाकर शांति और सुख का आलम देता है।
 

Next Post Previous Post