बेटी हूँ ना मैं तेरी मुझको तू गले लगा ले

बेटी हूँ ना मैं तेरी मुझको तू गले लगा ले

ओ बाबा खाटू वाले,
मुझको तू दर पे बुला ले,
बेटी हूँ ना मैं तेरी,
मुझको तू गले लगा ले,
ओ बाबा श्याम,
दर पे बुला लेना,
दर्शन तो करा देना।

बहुत दिनों से बाबा,
दर्शन ना हो पाए,
मंदिर अंदर बाबा,
कैसे तुम रुक पाए,
दर्शन को मनडा तरसे,
और आख्या झर झर बरसे,
ओ बाबा श्याम,
दर पे बुला लेना,
दर्शन तो करा देना।

तुम ही मेरे जीवन हो,
तुझे देख देख जी लूँगी,
तेरे चरणों में बाबा जी,
मैं जीवन भर रह लूंगी,
अब दे दो शरण तुम्हारी,
क्या मैं नही तुमको प्यारी,
ओ बाबा श्याम,
दर पे बुला लेना,
दर्शन तो करा देना।

तुम दर्शन दे दो तो,
मन बगिया खिल जाए,
मायूस हो चाहे हम,
तुझे देख के हम खिल जाए,
अब तो दर्शन दे दो ना,
खुशबू को खुश कर दो ना,
ओ बाबा श्याम,
दर पे बुला लेना,
दर्शन तो करा देना।

ओ बाबा खाटू वाले,
मुझको तू दर पे बुला ले,
बेटी हूँ ना मैं तेरी,
मुझको तू गले लगा ले,
ओ बाबा श्याम,
दर पे बुला लेना,
दर्शन तो करा देना।।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Beti Hoon Mein Teri l Shyam Bhajan New 2021 l बेटी हूँ मैं तेरी l Khushboo Agarwal l Sci Bhajan

O Baaba Khaatu Vaale,
Mujhako Tu Dar Pe Bula Le,
Beti Hun Na Main Teri,
Mujhako Tu Gale Laga Le,
O Baaba Shyaam,
Dar Pe Bula Lena,
Darshan To Kara Dena.

Next Post Previous Post