मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले

मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले

मेरे कष्ट तू मिटा दे, दुनिया बनाने वाले,
यह डोर जिंदगी की, मेरे श्याम के हवाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे, दुनियां बनाने वाले,
यह डोर ज़िन्दगी की, मेरे श्याम के हवाले।

मेरा ना और कोई इस जग में आसरा है,
मुझको तलाश तेरी, नैनों में सांवरा है,
दर्शन की आरजू है, गऊऐ चराने वाले
मेरे कष्ट तू मिटा दे, दुनियां बनाने वाले,
यह डोर ज़िन्दगी की, मेरे श्याम के हवाले।

दुनियां है मेरी वीरान, मझदार में है नैया,
आजा ओ माझी बन कर मेरी नाव के खिवैया,
साँसों में तुम बसे हो दिल में समाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे, दुनियां बनाने वाले,
यह डोर ज़िन्दगी की, मेरे श्याम के हवाले।

जन्नत में भेज चाहे दोज़ख में भेज दे,
हम तो तेरे दीवाने इक बार देख ले तू,
हम को नहीं है परवाह, मुरली बजाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे, दुनियां बनाने वाले,
यह डोर ज़िन्दगी की, मेरे श्याम के हवाले।

कण कण में व्याप्त है तू, कहता है यह ज़माना,
अब मेरी बारी आई, करते हो क्यों बहाना,
मानूगा मैं तो जब ही अपने गले लगाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे, दुनियां बनाने वाले,
यह डोर ज़िन्दगी की, मेरे श्याम के हवाले।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Mere Kasht Tu Mita - मेरे कष्ट तू मिटा || Best Devotional Song || Shantidoot Shri Devkinandan

Mere Kasht Tu Mita De, Duniya Banaane Vaale,
Yah Dor Jindagi Ki, Mere Shyaam Ke Havaale,
Mere Kasht Tu Mita De, Duniyaan Banaane Vaale,
Yah Dor Zindagi Ki, Mere Shyaam Ke Havaale.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post