जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ

जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ

जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ,
जाओ मेरे हनुमान बूँटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण, बूटी ले आओ।

मेरी आँखों का तारा,
भूमि पे गिरा बेचारा,
वो मुख से कुछ ना बोले,
वो नैन ना अपने खोले,
जान को बचा आओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ,
जाओ मेरे हनुमान बूँटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण, बूटी ले आओ।

मैं क्या मुँह लेकर अपना,
अयोध्या को जाऊँगा,
मैया से कैसे आंखे,
मैं अपनी मिला पाऊँगा,
बात बतला जाओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ,
जाओ मेरे हनुमान बूँटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण, बूटी ले आओ।

हे कुल के देवता सूरज,
तुम उदय नही हो जाना,
तुम उदय हुए तो निश्चित,
मेरे प्राणों का जाना,
ये संकट हर जाओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ,
जाओ मेरे हनुमान बूँटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण, बूटी ले आओ।

लगा चरण धुली से चंदन,
हनुमत बूटी ले आए,
प्रभु राम की लाज थी राखी,
लक्ष्मण के प्राण बचाए, वो काज बनाए,
बूटी वाला पर्वत हनुमत लाए हैं,
राम प्रभु के काज सारे बनाये हैं,
बूँटी वाला पर्वत हनुमत लाए है,
राम प्रभु के काज सारे बनाये हैं,
बूँटी वाला पर्वत हनुमत लाए है।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

मंगलवार हनुमान जी का प्यारा भजन || जाओ हनुमान बूटी ले आओ || Jao Hanuman Buti Le Aao

Jao Mere Hanumaan Buti Le Aao,
Lakhan Ke Raakho Praan Buti Le Aao,
Jao Mere Hanumaan Bunti Le Aao,
Lakhan Ke Raakho Praan, Buti Le Aao.
Next Post Previous Post