राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना

राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना


Latest Bhajan Lyrics

मेरा बिल्कुल बगल में मकान,
बाला जी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।

बाबा तेरे पैर हमारे घर पे पड़ जाए,
तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाए,
एक बार बन के मेहमान,
बालाजी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बग़ल में मकान,
बाला जी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।

आज सारी रात बाबा बजेगी शहनाई,
ज्योत जलेगी और बटेंगी मिठाई,
रखना गरीबों का भी मान,
बालाजी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान,
बाला जी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।

श्री हनुमान जी का यह पावन भजन अवश्य सुनें, बालाजी की कृपा आप पर सदा ही ऐसे ही बनी रहे :-
आज सारी रात बाबा भजन सुनाएंगे,
नाचेंगे झूम झूम सबको नचाएंगे,
कर दो हमारा कल्याण,
बालाजी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान,
बाला जी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।

भक्तों की अर्जी पे बाबा मोहर लगा दो,
संकट मिटा दो बाबा दर्श दिखा दो,
सुनके हमारी फ़रियाद,
बालाजी मेरे घर आना,
मेरा बिल्कुल बगल में मकान,
बाला जी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।

मेरा बिल्कुल बगल में मकान,
बाला जी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।

 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)



EK BAR BANKE MEHMAN BALAJI MERE GHAR AANA

Mera Bilkul Bagal Mein Makaan,
Baala Ji Mere Ghar Aana,
Raam Bhagat Hanumaan,
Baalaaji Mere Ghar Aana.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post