लगन तुमसे लगा बैठे साईं भजन

लगन तुमसे लगा बैठे साईं जो होगा देखा जाएगा भजन

तुम्हे दिल में बसा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
जो होगा देखा जाएगा।

यह कैसी बेखुदी साईं, जिधर देखूं तेरा जलवा,
यह कैसी बेखुदी साईं, जिधर देखूं तेरा जलवा,
जिधर देखूं तेरा जलवा,
के अब खुद को भुला बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा।
 
जुबान पर नाम ना कोई, सिवा तेरे मेरे साईं,
जुबान पर नाम ना कोई, सिवा तेरे मेरे साईं,
रटन तेरी लगा बैठे,
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
जो होगा देखा जाएगा।

दीवाने बन गए तेरे, तो फिर दुनिया से क्या लेना,
दीवाने बन गए तेरे, तो फिर दुनिया से क्या लेना,
तो फिर दुनिया से क्या लेना,
तेरे चरणों में आ बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा।

यह भी देखें You May Also Like 
भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan)

Beautiful Sai Baba Songs - Lagan Sai Se Laga Baithe Jo Hoga Dekha Jaayega - Sai Baba Bhajan

लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा
Lagan Tumse Laga Baithe, Jo Hoga Dekha Jaayega
तुम्हे दिल में बसा बैठे, जो होगा देखा जाएगा
Tumhe Dil Mein Basa Baithe, Jo Hoga Dekha Jaayega
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा
Lagan Tumse Laga Baithe, Jo Hoga Dekha Jaayega
जो होगा देखा जाएगा
Jo Hoga Dekha Jaayega
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post