मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे

मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे

मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मै हुँ इसलिए दिल्लगी,
मै हुँ इसलिए दिल्लगी, मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे।

ना पूजा ना पाठ समाधी,
जन्म जन्म का हूँ अपराधी,
मै हुँ त्रुटियों की तस्वीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे।

ध्यानू जैसी प्रीत ना कीन्हि,
चरणन भेंट शीश ना दीन्ही,
मेरे नैन भरयो अब नीर, मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे।

श्रीधर जैसी भक्ती नहीं है,
तुझ से मिलन की शक्ति नहीं है,
मेरी क्षमा करो तक़सीर, मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे।

भवसागर मे कूद पड़ा हूँ,
दुनियादारी में जकड़ा हूँ,
मेरे पाँव पड़ी जंजीर, मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे।

बार बार आने जाने में,
जन्मों के ताने बाने में,
मेरी उलझ गई तक़दीर, मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे 13 नवम्बर 2021

Next Post Previous Post