दुखियाँ के दुःख दूर करण आया मंगलवार ने

दुखियाँ के दुःख दूर करण आया मंगलवार ने

शुभ दिन था जब जनम लिया,
शंकर अवतार ने, शंकर अवतार ने,
शुभ दिन था जब जनम लिया,
शंकर अवतार ने,
दुखियाँ के दुःख दूर करण,
आया मंगलवार ने, मंगलवार नै।

सुबक सुबक के रोवे मत ना,
दिल में धर ले धीर, दिल में धर ले धीर,
बजरंग बाला,  अंजनी के लाला,
बदलेंगे तकदीर, बदलेंगे तकदीर,
बदलेंगे तकदीर,
शुभ दिन था जब राम मिले थे उस हनुमान ने,
उस हनुमान ने,
दुखिया के दुख दूर करण, आया मंगलवार ने,
आया मंगलवार ने, मंगलवार नै।

छोड़ दुनियाँ के झंझट, बाबा में ध्यान लगा,
बाबा में ध्यान लगा,
एरंग बाबा भक्ति तू अपना भाग जगा,
ले खड़ताल बजा बाबा की खड़ताल ने,
बाबा की खड़ताल ने, बाबा की खड़ताल ने,
दुखिया के दुख दूर करण, आया मंगलवार ने,
आया मंगलवार ने, मंगलवार नै।

रट ले राम नाम, बेड़ा पार हो ज्या गा,
बेड़ा पार हो ज्या गा, बेड़ा पार हो ज्या गा,
भीड़ पड़ी में साथी पवन कुमार हो ज्या गा,
बाबा हो ज्या गा, बाबा हो ज्या गा,
छोड़ परे ने दुनिया ने,
तू भजले नाम ने,
दुखिया के दुख दूर करण, आया मंगलवार ने,
आया मंगलवार ने, मंगलवार नै।

बिन हैंडल के साइकिल वाला,
तेरा पुजारी सै, तेरा पुजारी सै,
भक्त बजरंग मंडल,
तेरी कृपा भारी से, तेरी कृपा भारी से,
मीनू करिश्मा ना भूलेगी,
तेरी शान ने, तेरी शान ने,
दुखिया के दुख दूर करण, आया मंगलवार ने,
आया मंगलवार ने, मंगलवार नै।

शुभ दिन था जब जनम लिया,
शंकर अवतार ने, शंकर अवतार ने,
शुभ दिन था जब जनम लिया,
शंकर अवतार ने,
दुखियाँ के दुःख दूर करण,
आया मंगलवार ने, मंगलवार नै। 

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

दुखियाँ के दुख दूर करण आया मँगलवार ने | Karishma Minakshi Sharma | New Balaji Bhajan 2020 | NDJ Film

Shubh Din Tha Jab Janam Liya,
Shankar Avataar Ne, Shankar Avataar Ne,
Shubh Din Tha Jab Janam Liya,
Shankar Avataar Ne,
Dukhiyaan Ke Duhkh Dur Karan,
Aaya Mangalavaar Ne, Mangalavaar Nai. 
 
Next Post Previous Post