मेरे राम दया के सागर हैं मेरी बिगड़ी बनाओ

मेरे राम दया के सागर हैं मेरी बिगड़ी बनाओ तो जाने

मेरे राम दया के सागर हैं,
मेरी बिगड़ी बनाओ तो जाने।
मेरे राम दया के सागर हैं,
मेरी बिगड़ी बनाओ तो जानें।

त्रेता में आये तो क्या आये,
कलयुग में आओ तो जाने,
मेरे राम दया के सागर हैं,
मेरी बिगड़ी बनाओ तो जानें।

अयोधा में आये तो क्या आये,
मेरे घर में आओ तो जाने,
मेरे राम दया के सागर हैं,
मेरी बिगड़ी बनाओ तो जानें।

मंदिर में आये तो क्या आये,
मेरे ह्रदय में आओ तो जाने,
मेरे राम दया के सागर हैं,
मेरी बिगड़ी बनाओ तो जानें।

मेरे राम दया के सागर हैं,
मेरी बिगड़ी बनाओ तो जाने।
मेरे राम दया के सागर हैं,
मेरी बिगड़ी बनाओ तो जानें। 
 
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)

Next Post Previous Post