मेरे श्याम साँवरे तेरा ही सहारा है
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
मेरे श्याम सांवरे,
तेरा ही सहारा है।
मैं इधर देखूँ या उधर देखूँ,
तू नजर आए मैं जिधर देखूँ,
मेरी अँखियों में,
मेरी अँखियों में,
तेरा नजारा है,
मेरे श्याम सांवरे,
तेरा ही सहारा है।
मेरी बातों में तन्हा रातों में,
श्याम तू ही बसा खयालातों में,
जैसे कोई फलक में सितारा हो,
मेरे श्याम सांवरे,
तेरा ही सहारा है।
आँखों से छलके अरमा दिल के,
हम है रही तेरी मंजिल के,
तू नहीं है तो,
तू नहीं है तो,
सजदा गवारा है,
मेरे श्याम सांवरे,
तेरा ही सहारा है।
कुछ कर जाए आहे भर जाए,
कृष्ण चौखट पे तेरी मर जाए,
ज्योति इतना सा,
ज्योति इतना सा,
किस्सा हमारा है,
मेरे श्याम सांवरे,
तेरा ही सहारा है।
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
मेरे श्याम सांवरे,
तेरा ही सहारा है। भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
मेरे श्याम साँवरे | Full Album | Jyoti Chauhan | Superhit Shyam Bhajan | Nonstop Shyam Bhajans
Mere Shyaam Saanvare,
Tera Hi Sahaara Hai,
Meri Naiya Ka Tu Hi Kinaara Hai,
Mere Shyaam Saanvare,
Tera Hi Sahaara Hai.