मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा है भजन

मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा है भजन

मेरे श्याम साँवरे, तेरा ही सहारा है।
मेरी नैया का तू ही किनारा है,

मैं इधर देखु या उधर देखूं,
तू नज़र आये,
मेरी आँखों में तेरा नजारा है,
मेरे श्याम साँवरे, तेरा ही सहारा है।

मेरी बातों में तन्हां रातों में,
श्याम तू ही बसा खयालातों में,
जैसे कोई फलक में सितारा हो,
मेरे श्याम साँवरे, तेरा ही सहारा है।।

आँखों से छलके अरमा दिल के,
हम है रही तेरी मंजिल के,
तू नहीं है तो, तू नहीं है तो,
सजदा गवारा है,
मेरे श्याम साँवरे, तेरा ही सहारा है।

कुछ कर जाए आहे भर जाए,
कृष्ण चौखट पे तेरी मर जाए,
ज्योति इतना सा,
ज्योति इतना सा, किस्सा हमारा है,
मेरे श्याम साँवरे, तेरा ही सहारा है।

मेरे श्याम साँवरे, तेरा ही सहारा है।
मेरी नैया का तू ही किनारा है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

इस भजन को जरूर सुने ~ मेरे श्याम सांवरे ~ कृष्णा भक्ति सांग ~ ज्योति चौहान ~ Saawariya

Next Post Previous Post