ना धन दौलत मैं माँगू ना ही वोट बालाजी

ना धन दौलत मैं माँगू ना ही वोट बालाजी

ना धन दौलत मैं माँगू,
ना ही वोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बालाजी।

अपने दिल की बात बताऊँ,
सुण ले बाबा सारी,
तेरे भगत ने खुश राखण की,
तेरी जिम्मेदारी,
साँच बताऊं बहुत सही,
मन्ने चोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बालाजी।

कोठी बंगले माल खजाना,
ना कुछ काम का,
मन्ने सहारा चाहिये बाबा,
तेरे नाम का,
अरे मेरी बात ने कर ले,
अब नोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बालाजी।
श्री हनुमान जी का यह भजन अवश्य सुनें, बालाजी की कृपा आप पर सदा ही ऐसे ही बनी रहे :-

भीम सैन कहे तेरा मेरा,
कितना मेल पुराना,
मैं तेरे दर तू मेरे घर,
लगा रहे आना जाना,
तेरे हाथ मेरी ज़िंदगी का,
रिमोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए,
मन्ने सपोर्ट बालाजी। 
 
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

2019 का सबसे सुपरहिट बाला जी का भजन | Support Bala ji ki | Mona Mehta | Bala Ji New Bhajan 2019

Next Post Previous Post