कर दो नजरें करम काली माॅं भजन

कर दो नजरें करम काली माॅं भजन

(मुखड़ा)
माँ की महिमा है भली,
हरती दुख-संताप,
भक्तों की मुश्किल हरे,
स्वयं काटती पाप।।

कर दो नज़रें करम, काली माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
आए दर पे सवाल, मेरी माँ,
हो निगाहें करम, मेरी माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ।।

(अंतरा)
जय काली, कलकत्ते वाली,
भक्तों को माँ, तारने वाली,
चुन-चुन के असुरों को मारे,
वार तेरा ना जाए खाली,
ओ भर दो झोली खाली, मेरी माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ।।

गले सजे मुँडों की माला,
चंडी माँ का रूप निराला,
एक हाथ त्रिशूल लिया है,
दूजे से खप्पर भर डाला,
ओ नयनों में तेरी लाली, माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ।।

क्रोध में माँ का रूप भयंकर,
चरणों में माँ के शिव शंकर,
सौ सिंहों से तू बलशाली,
कृपामयी है दुर्गा काली,
हो ‘शुभम’ पर रहम, मेरी माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ।।

(पुनरावृत्ति)
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
आए दर पे सवाल, मेरी माँ,
हो निगाहें करम, मेरी माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ,
कर दो नज़रें करम, काली माँ।।
 


मेरी काली माॅं । Meri Kali Maa । Pramod Tripathi । Kali Mata Bhajan । HD Lyrical Video

Meri Kaali Maa
Kaali Mata Bhajan
Navratri Special & Durga Puja Special
Pramod Tripathi (+919829434678)
Label-Raag Music & Avi Production
Singer-Pramod Tripathi
Lyrics-Shubham Sharma (Pilibhit) 

Next Post Previous Post