राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे

राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे

राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे।

राम और श्याम को, बजरंगी बड़े प्यारे,
योद्धा है कन्हैया के, राम के दुलारे,
चाहे जो बजरंगी राम श्याम जी मिलेंगे,
चाहे जो बजरंगी, राम श्याम जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे।

निर्बल के बल मेरे, वीर बजरंगी,
दुःख में हमेशा बने, दुखियों के संगी,
प्रेम से पुकारो उस, पल ही मिलेंगे,
प्रेम से पुकारो उस, पल ही मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे।

राम को पुकारो चाहे, श्याम को निहारों,
दोनों के लिए तो, हनुमान को पुकारों,
लख्खा तेरे सारे सकंट, पल में टलेंगे,
लक्खां तेरे सारे सकंट, पल में टलेंगे,
जब तुझे श्री, हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे।

राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

Ram Bhi Milenge Tujhe Shyam Bhi Milenhe [Full Song] Ram Na Milenge Hanuman Ke Binaa

Raam Bhi Milenge Tujhe, Shyaam Bhi Milenge,
Jab Tujhe Shri Hanumaan Ji Milenge,
Raam Bhi Milenge Tujhe, Shyaam Bhi Milenge.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post