रावण से बोले हनुमाना, है नाम राम ही बलवाना, मेरी बात मान ले रावण तू भी राम शरण में आजा ना, श्री राम शरण में जाणो है तो पूंछ पकड़ ले रे, राजा रावण तेरी मुछ्यां, थोड़ी नीची कर ले रै, रावण से बोले हनुमाना, है नाम राम ही बलवाना।
राजा होके चोरी कीनी, इज्जत कर दी ख़ाक, भूल गयो के तेरी बहिन की, लक्ष्मण काटी नाक,
थोड़ा दिन की बात है, रावण खूब अकड़ ले रै, राजा रावण तेरी मुछ्यां, थोड़ी नीची कर ले रै, रावण से बोले हनुमाना, है नाम राम ही बलवाना।
सीता माता ने हर ले आया कर के धोखाबाजी, बाली से छुप तो डोले कठे गई रंग बाजी, बच ना सकेगो रावण जितना पाँव पटक ले रे, राजा रावण तेरी मुछ्यां, थोड़ी नीची कर ले रै, रावण से बोले हनुमाना, है नाम राम ही बलवाना।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
बनवारी कुछ साधु मारया, हुओ बड़ो बलवान, रिश्तेदारों से मिल ले, बस कुछ दिन की बात, रावण क्यों बे मौत मरे, मेरी बात समझ ले रे, राजा रावण तेरी मुछ्यां, थोड़ी नीची कर ले रै, रावण से बोले हनुमाना, है नाम राम ही बलवाना।
शरणागत आज्या श्री राम प्रभु की, बात मेरी मानकर, है जगत नियंता रघुवर तू भी, राम चरणा को ध्यान कर,
यो दर तो मोह नाशवान है, श्री राम तो पतित पावन है, चरणा से दूर क्यों रावण है, तो राम चरणा को ध्यान कर, रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, सीता राम सीता राम, भजले रावण सीता राम।
Ravan Hanuman Samwad | राम शरण में जाणो है तो पूँछ पकड़ ले रे | Ram Sharan | Vivek Sharma
Raavan Se Bole Hanumaana, Hai Naam Raam Hi Balavaana, Meri Baat Maan Le Raavan Tu Bhi Raam Sharan Mein Aaja Na, Shri Raam Sharan Mein Jaano Hai To Punchh Pakad Le Re, Raaja Raavan Teri Muchhyaan, Thodi Nichi Kar Le Rai, Raavan Se Bole Hanumaana, Hai Naam Raam Hi Balavaana.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।