सुबह उठके माँ से जब बात होती है

सुबह उठके माँ से जब बात होती है

सुबह उठके माँ से जब बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है,
सुबह उठके माँ से जब बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है।

नित सवेरे उठके ज्योत जगाता हूँ
मैया जी के दर्शन मैं ज्योति मे पता हूँ
वोही मेरी पहली मुलाकात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है
सुबह उठ के माँ से जब बात होती है।

घर से निकलता हुँ जो भी अपने काम से
माँ की कृपा से बन जाता वो आराम से
यहाँ अपने नसीबो की बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है
सुबह उठके माँ से जब बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है।

पूरा दिन मेरे दिल मे रहती माँ की याद है
उनको माँ शेरोवाली देती मुराद है
यहाँ नित रेहमतो की बरसात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है
सुबह उठके माँ से जब बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है।

सारा दिन खुशियो की होती बरसात है
जिधर भी जाऊ मिलती सुखो की सौगात है
भक्तो पे भी ऐसी करामात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है
सुबह उठके माँ से जब बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है।

सुबह उठके माँ से जब बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है,
सुबह उठके माँ से जब बात होती है
ख़ुशी पूरा दिन मेरे साथ होती है।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

सुबह उठके माँ से जब बात होती है खुसी पूरा दिन मेरे साथ होती है.... *श्री देशराज जी* अपनी हाजरी लगाते

Subah Uthake Maan Se Jab Baat Hoti Hai
Khushi Pura Din Mere Saath Hoti Hai,
Subah Uthake Maan Se Jab Baat Hoti Hai
Khushi Pura Din Mere Saath Hoti Hai.
Next Post Previous Post