तेरी रहमत भरी नज़रें इनायत मुझ पे हो जाये

तेरी रहमत भरी नज़रें इनायत मुझ पे हो जाये

 
तेरी रहमत भरी नज़रें इनायत मुझ पे हो जाये लिरिक्स Teri Rahamat Bhari Najare Lyrics

तेरी रहमत भरी नज़रें इनायत मुझ पे हो जाये,
यकीन मुझको मेरे कान्हा मेरा जीवन संवर जाए,
तेरी रहमत भरी नजरें इनायत मुझ पे हो जाए।

ना जानूं रीत पूजा की ना भक्ति भाव कुछ तेरा,
नहीं तो मैं भी सुन बाबा चढ़ाता एक निशाँ तेरा,
तू सुन सकता है तो सुन ले नहीं कोई और अब मेरा,
यकीन मुझको मेरे कान्हा मेरा जीवन संवर जाए,
तेरी रहमत भरी नजरें इनायत मुझ पे हो जाए।

तू हारे को मेरे बाबा सदा देता सहारा है,
अगर डूबे कोई कश्ती तो पल भर में उबारा है,
नहीं मैं जानता बाबा क्या रिश्ता तेरा मेरा है,
यकीन मुझको मेरे कान्हा मेरा जीवन संवर जाए,
तेरी रहमत भरी नजरें इनायत मुझ पे हो जाए।

किये एहसान जो तूने कभी ना भूल पाऊंगा,
है जब तक प्राण इस तन में सदा तेरे दर पे आऊंगा,
भुला दूँ गर तेरी सेवा वो दिन आखिरी मेरा,
यकीन मुझको मेरे कान्हा मेरा जीवन संवर जाए,
तेरी रहमत भरी नजरें इनायत मुझ पे हो जाए।

भरी दुनिया में दुखियों का नहीं कोई ठिकाना है,
बता मुझको कोई जरिया तुझे कैसे रिझाना है,
मधु प्रज्ञा रिझाएंगे जो उनको मान ले तेरा,
यकीन मुझको मेरे कान्हा मेरा जीवन संवर जाए,
तेरी रहमत भरी नजरें इनायत मुझ पे हो जाए। 


Teri Rehmat | तेरी रहमत | Shyam Bhajan | Pragya Sharma | तेरी रहमत भरी नज़रें इनायत मुझ पे हो जाये

Teri Rahamat Bhari Nazaren Inaayat Mujh Pe Ho Jaaye,
Yakin Mujhako Mere Kaanha Mera Jivan Sanvar Jae,
Teri Rahamat Bhari Najaren Inaayat Mujh Pe Ho Jae.

Music: Dipankar Saha
Lyricist: Madhusudan Indoria ( Madhu
Studio: C 7th Recording Studio)
Video: Bhakti Vandana
Next Post Previous Post