आया आया, आया आया, मिग्सर महोत्सव आया, आओ चले चुरु धाम सभी, बाबोसा ने है बुलाया, मेला आया मेला आया, खुशियां हजारों लाया, आओ चले चुरु धाम सभी, बाबोसा ने है बुलाया।
जिस पल का था हमें इंतजार,
शुभ दिन वो आया है द्वार, मिग्सर की पाँचम लाई है बहार, छाई है खुशियां अपार, भक्तों की टोली आयी झूमकर, देखो बाबोसा के द्वार, सुनकर हम बच्चो की पुकार, मंजू बाईसा ने दरश कराया, आया आया, आया आया, मिग्सर महोत्सव आया, आओ चले चुरुधाम सभी,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
बाबोसा ने है बुलाया।
दीवाने जो है बाबोसा के, वो तो आयेंगे जरूर, दरबार दिलबर चुरू धाम का, जग में बड़ा मशहूर, सज धजकर जहा बैठे बाबोसा, मुख पे है बरसे नूर, भक्तो के संग गाता जाये शैलू , बाबोसा ने है बुलाया,
आया आया, आया आया, मिग्सर महोत्सव आया, आओ चले चुरु धाम सभी, बाबोसा ने है बुलाया।