आया आया मिग्सर महोत्सव आया

आया आया मिग्सर महोत्सव आया

आया आया, आया आया,
मिग्सर महोत्सव आया,
आओ चले चुरु धाम सभी,
बाबोसा ने है बुलाया,
मेला आया मेला आया,
खुशियां हजारों लाया,
आओ चले चुरु धाम सभी,
बाबोसा ने है बुलाया।

जिस पल का था हमें इंतजार,
शुभ दिन वो आया है द्वार,
मिग्सर की पाँचम लाई है बहार,
छाई है खुशियां अपार,
भक्तों की टोली आयी झूमकर,
देखो बाबोसा के द्वार,
सुनकर हम बच्चो की पुकार,
मंजू बाईसा ने दरश कराया,
आया आया, आया आया,
मिग्सर महोत्सव आया,
आओ चले चुरुधाम सभी,
बाबोसा ने है बुलाया।

दीवाने जो है बाबोसा के,
वो तो आयेंगे जरूर,
दरबार दिलबर चुरू धाम का,
जग में बड़ा मशहूर,
सज धजकर जहा बैठे बाबोसा,
मुख पे है बरसे नूर,
भक्तो के संग गाता जाये शैलू ,
बाबोसा ने है बुलाया,
आया आया, आया आया,
मिग्सर महोत्सव आया,
आओ चले चुरु धाम सभी,
बाबोसा ने है बुलाया।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

आया आया मिग्सर महोत्सव आया # बाबोसा ने बुलाया

Aaya Aaya, Aaya Aaya,
Migsar Mahotsav Aaya,
Aao Chale Churudhaam Sabhi,
Baabosa Ne Hai Bulaaya,
Mela Aaya Mela Aaya,
Khushiyaan Hajaaron Laaya,
Aao Chale Churudhaam Sabhi,
Baabosa Ne Hai Bulaaya.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post