बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ मेन्नु तेरे दरस
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ,
मेनू तेरे दरस दी लोड़ माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
इस दुनिया के रंग निराले,
तन दे उजाले मन दे काले,
मन दे काले,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
जग जननी मुझे पास बुलाले,
पास बुलाके मुझे गले से लगाले,
गले से लगाले,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
जग जननी में तेरा जाया,
फिर भी मुझको क्यों तड़पाया,
क्यों तड़पाया,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
जगदम्बे तेरी ज्योत लगाई,
तेरे दीदार की आस लगाई,
आस लगाईं,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ,
मेनू तेरे दरस दी लोड़ माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ,
मेनू तेरे दरस दी लोड़ माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
इस दुनिया के रंग निराले,
तन दे उजाले मन दे काले,
मन दे काले,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
जग जननी मुझे पास बुलाले,
पास बुलाके मुझे गले से लगाले,
गले से लगाले,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
जग जननी में तेरा जाया,
फिर भी मुझको क्यों तड़पाया,
क्यों तड़पाया,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
जगदम्बे तेरी ज्योत लगाई,
तेरे दीदार की आस लगाई,
आस लगाईं,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ,
मेनू तेरे दरस दी लोड़ माँ,
बुहा खोल माँ मुहों बोल माँ,
मेन्नु तेरे दरस दी लोड़ माँ।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
देवी भजन || माता भजन || बुआ खोल माँ मुहो बोल माँ | NAVRTARI KE BHAJAN BY SD |
CONTACT : +91-9810108326
SONG : बुआ खोल माँ मुहो बोल माँ
SINGERS : SARLA DAHIYA (+919910313208)
DHOLAK : SANJEEV KUMAR JI (+91-7838141835 / 7011240187)
KEYBOARD : SEWA SINGH JI (+91-9212337808 / 9811127808)
Category : Hindi devotional (SHYAM BHAJAN)
SONG : बुआ खोल माँ मुहो बोल माँ
SINGERS : SARLA DAHIYA (+919910313208)
DHOLAK : SANJEEV KUMAR JI (+91-7838141835 / 7011240187)
KEYBOARD : SEWA SINGH JI (+91-9212337808 / 9811127808)
Category : Hindi devotional (SHYAM BHAJAN)
अंतर्मन की गहराई से निकली पुकार है जहां जीवन के अंधकारमय पलों में आशा की किरण की तलाश होती है। उस ममता और करुणा की ओर बढ़ती आत्मा, जो जगत जननी के रूप में सुकून देती है, स्नेहिल आंचल में लपेटकर रंगीन संसार की निराली छटाओं से बचाती है। तन को उजाले और मन को शांति देने वाली शक्ति के सामने, भीतर के कालेपन और पीड़ा की व्यथा का जो निज अनुभव है, वह एक अनकहा संवाद बन जाता है, जिसमें प्रेम और समर्पण के अलावा कोई भाषा नहीं बचती। पथभ्रष्ट मन में महान माँ की शरण ग्रहण की तीव्र लालसा, दरवाज़ा खोलने और मुख खोल कर बोलने की गुहार में प्रकट होती है।
अस्तित्व की उलझनों, दर्दों और तड़पों के बीच जगदंबा की ज्योत मन में जलती रहती है, जो निरंतर दैवी आशीर्वाद एवं वैराग्य की प्रेरणा बनती है। उनके दीदार की आस जीवन को प्रकाशमय बनाती है तथा अंधकार से लड़ने की ताकत प्रदान करती है। यह स्नेहिल सुमंगल, समस्त संसार की ममतामयी साधिका की कृपा से, जीवन के जंजालों को दूर कर नई रोशनी एवं आनंद की अनुभूति कराता है, जो हर क्षण भक्त के पास एक जीवंत अनुभव के रूप में स्थित रहता है।
अस्तित्व की उलझनों, दर्दों और तड़पों के बीच जगदंबा की ज्योत मन में जलती रहती है, जो निरंतर दैवी आशीर्वाद एवं वैराग्य की प्रेरणा बनती है। उनके दीदार की आस जीवन को प्रकाशमय बनाती है तथा अंधकार से लड़ने की ताकत प्रदान करती है। यह स्नेहिल सुमंगल, समस्त संसार की ममतामयी साधिका की कृपा से, जीवन के जंजालों को दूर कर नई रोशनी एवं आनंद की अनुभूति कराता है, जो हर क्षण भक्त के पास एक जीवंत अनुभव के रूप में स्थित रहता है।
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
