तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहार भोले जी
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार भोले जी
बलिहार भोले जी
शिव रूप तुम्हारा निराला
मुख पे है तेज उजाला
नैनों में तेज तुम्हारे प्यारा
भोले जी बड़ा है प्यारा
भोले जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया
सजे शीश पे चंदा प्यारा
और जटा में गंगा धारा
शिव गले में डाला तुमने नाग का हार
भोले जी डाला हार
भोले जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया
तन पे है भस्मी रमाये
डम डम डम डमरू बजाए
फूलों हारो से करते श्रृंगार
भोले जी श्रृंगार
भोले जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
नैन तेरे मोटे मोटे by kanhiya mittal chandigarh wale
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।