आज मेरे प्रभु घर आएंगे भजन
चौक पुराओ माटी रँगाओ,
आज मेरे प्रभु घर आएंगे
खबर सुनाओ खुशियां लुटाओ,
आज मेरे प्रभु घर आएंगे।
ऐ री सखी मंगल गाओ री,
धरती अम्बर सजाओ री
उतरेगी आज मेरे प्रभु की सवारी,
और कोई काजल लाओ रे,
इनको काला टीका लगाओ रे,
उनकी छवि से देखूं मैं तो प्यारे,
लक्ष्मी जी वारो नज़र उतारो,
आज मेरे प्रभु घर आयेंगे।
रंग से रंग मिले नए नए रंग खिले
खुशियां जी आंगने डारे हैं डेरा
पिहू पिहू पपीहा रटे कुहू कुहू कोयलया जपे
आँगन आँगन है परियों का डेरा
अनहद नाद बजाओ रे सब मिल,
आज मेरे प्रभु घर आयेंगे।
चौक पुराओ माटी रँगाओ,
आज मेरे प्रभु घर आयेंगे,
ख़बर सुनाओं ख़ुशियाँ लुटाओ,
आज मेरे प्रभु घर आएंगे।
आज मेरे प्रभु घर आएंगे
खबर सुनाओ खुशियां लुटाओ,
आज मेरे प्रभु घर आएंगे।
ऐ री सखी मंगल गाओ री,
धरती अम्बर सजाओ री
उतरेगी आज मेरे प्रभु की सवारी,
और कोई काजल लाओ रे,
इनको काला टीका लगाओ रे,
उनकी छवि से देखूं मैं तो प्यारे,
लक्ष्मी जी वारो नज़र उतारो,
आज मेरे प्रभु घर आयेंगे।
रंग से रंग मिले नए नए रंग खिले
खुशियां जी आंगने डारे हैं डेरा
पिहू पिहू पपीहा रटे कुहू कुहू कोयलया जपे
आँगन आँगन है परियों का डेरा
अनहद नाद बजाओ रे सब मिल,
आज मेरे प्रभु घर आयेंगे।
चौक पुराओ माटी रँगाओ,
आज मेरे प्रभु घर आयेंगे,
ख़बर सुनाओं ख़ुशियाँ लुटाओ,
आज मेरे प्रभु घर आएंगे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Prabhu Ghar Aaye | प्रभु घर आये | Soulful Latest Khatu Shyam Bhajan by Nisha Soni | Full HD Video
Chauk Purao Maati Rangao,
Aaj Mere Prabhu Ghar Aaenge
Khabar Sunao Khushiyaan Lutao,
Aaj Mere Prabhu Ghar Aaenge.
Song: Prabhu Gayr Aaye
Singer: Nisha Soni
Music: Shyama Prasad Chatterjee
Camera: Surya Jaiswal
Studio: Singer's Point
Video: Shyam Creations
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Singer: Nisha Soni
Music: Shyama Prasad Chatterjee
Camera: Surya Jaiswal
Studio: Singer's Point
Video: Shyam Creations
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
यह दिन अत्यंत शुभ और उल्लासपूर्ण होता है जब किसी के जीवन में आराध्य प्रभु के आगमन की खबर मिलती है। सारे वातावरण में नई उमंग और खुशी समा जाती है। चारों ओर रंग बिरंगे रंगों की छटा सजती है, जिससे मन प्रसन्न और उत्साहित हो उठता है। जैसे कोई मांजित आंगन नए जीवन का स्वागत करे, वैसे ही मन की गहराइयों में प्रेम और श्रद्धा के फूल खिल उठते हैं। इस सजावट और उत्सव में उपस्थित विद्यमान नक्षत्र भी जैसे प्रेमिल संगत बनकर उत्सव को और भी अधिक दिव्य बना देते हैं।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
