एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान के लिए

एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान के लिए

जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए।
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए।

सागर को लांग के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में जाके बजाया ,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए।

लक्षमण को बचाने की जब,
सारी आशाये टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाये संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए।

विभीषण ने जब इनकी,
भक्ति पर प्रश्न  उठाया
तो चीर केछाती इसने,
श्री राम का दरश कराया
इस परम भक्त हनुमान
के सम्मान के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए।

जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए।
एक बार तो हाथ उठा लो,
मेरे हनुमान के लिए।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

||इक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए || HANUMAN BHAJAN BY SD||

Jo Khel Gaye Praano Pe,
Shri Raam Ke Lie,
Ek Baar To Haath Utha Lo,
Mere Hanumaan Ke Lie.
Ek Baar To Haath Utha Lo,
Mere Hanumaan Ke Lie.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post