जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली भजन
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली भजन
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है,हर रोज़ वहाँ होली,हर रोज़ वहाँ होली,
हर रोज़ दिवाली है,
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है।
जिस घर में मैया तेरा नाम चहकता है,
उस घर का हर कोना ख़ुशियों से महकता है,
उस घर पे मेहर कर दो, तू मेहरां वाली है,
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है।
सारे कष्ट मिट जाते, दुःख भागे दूर दूर से,
उस घर में नहीं आते संकट कभी भूल करके,
माँ शेर के साथ रहती, माँ शेरोंवाली है,
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है।
कैसे भी अंधेरे हों ये ज्योत मिटाती है,
विश्वास जो करते हैं उन्हें राह दिखाती है,
पावन ज्योति माँ की, जिसने ने भी जगाई है,
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है।
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है,
हर रोज़ वहाँ होली,हर रोज़ वहाँ होली,
हर रोज़ दिवाली है,
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
NAVRATRI BHAJAN |जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली है | MATARANI BHAJAN BY SD||
Jis Ghar Ke Aangan Mein Teri Jyot Niraali Hai,
Har Roz Vahaan Holi,har Roz Vahaan Holi,
Har Roz Divaali Hai,
Jis Ghar Ke Aangan Mein Teri Jyot Niraali Hai.
Har Roz Vahaan Holi,har Roz Vahaan Holi,
Har Roz Divaali Hai,
Jis Ghar Ke Aangan Mein Teri Jyot Niraali Hai.
CONTACT : +91-9810108326
SONG : JIS GHAR KE AANGAN MEIN
SINGERS : SARLA DAHIYA (+919910313208) &
NEERJA DAHIYA GOSWAMI (9810108326)
DHOLAK : SANJEEV KUMAR JI (+91-7838141835 / 7011240187)
KEYBOARD : SEWA SINGH JI (+91-9212337808 / 9811127808)
Category : Hindi devotional (MATA BHAJAN)
यह भजन भी देखिये
- माँ तेरी महिमा अनंत है अपार है
- झुंझुनू वाली दादी ममता की मूरत है भजन
- मां तेरे इस बेटे को तेरी याद सताती है लिरिक्स
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।