एक तेरा नाम माधव सब नामों से प्यारा है

एक तेरा नाम माधव सब नामों से प्यारा है

एक तेरा नाम......,
एक तेरा नाम, माधव,
सब नामों से प्यारा है,
एक तेरा नाम माधव,
एक तेरा नाम माधव,
सब नामों से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
एक तेरा नाम..........।

साँसों की माला का,
महके है हर मोती,
बिहारी मेरे आप से,
आवन जावन का फेर,
पल पल लगाता टेर,
बिहारे मेरे आप से,
नैनण का जीवन,
मेरे नैनन का जीवन,
तेरे रूप का नजारा है,
एक तेरा नाम......,
एक तेरा नाम, माधव,
सब नामों से प्यारा है,
एक तेरा नाम..........।

तिरछी चले गंगा,
तेरे भाव की चित्त में,
हिलोरे लेती सांवरे,
सुन लो मेरे मांझी,
ये प्रीत है साँची,
हिलोरे लेती सांवरे,
तेरे प्यार का साथ,
मेरी नांव का किनारा है,
एक तेरा नाम......,
एक तेरा नाम, माधव,
सब नामों से प्यारा है,
एक तेरा नाम..........।

तेरे नाम जो रटते,
मस्ती में वो रहते,
सुन भक्तों के नाथ रे,
सरकार बनी मेरी,
कृपा ये है तेरी,
सुन भक्तों के नाथ रे,
मैं बालक नादाँन,
एक तू ही पालनहारा है,
एक तेरा नाम......,
एक तेरा नाम, माधव,
सब नामों से प्यारा है,
एक तेरा नाम..........।

एक तेरा नाम......,
एक तेरा नाम, माधव,
सब नामों से प्यारा है,
एक तेरा नाम माधव,
एक तेरा नाम माधव,
सब नामों से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
एक तेरा नाम..........।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

एक तेरा नाम माधव | Full Album Song | Raghvendra Sarkar | Shree Krishna Best Bhajan Jukebox

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post