माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ भजन

माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ भजन

(मुखड़ा)
जबसे बुलावा माँ का पाया,
तबसे मनवा मेरा हर्षाया।
मैया के चरणों में शीश झुकाने,
दौड़ा आया...
माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ,
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

(अंतरा 1)
मैंने सुना है वैष्णो रानी,
करती है भक्तों की रखवाली।
दुखियों को मैया अपने पास बुलाती,
रक्षा करती...
माँ से विनती करने मैं आया हूँ,
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

(अंतरा 2)
पर्वत त्रिकूट पर विराजे,
मैया के सिर पर छत्र विराजे।
छल छल बहती यहाँ बाणगंगा,
मन को हरती...
नंगे पैरों से चलकर आया हूँ,
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

(अंतरा 3)
मैया ने दानवों को मारा,
देवों को संकट से उबारा।
रण में ललकारे मैया काली बनकर,
संकट हरे...
माँ के जयकारे करता आया हूँ,
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

(पुनरावृत्ति मुखड़ा)
जबसे बुलावा माँ का पाया,
तबसे मनवा मेरा हर्षाया।
मैया के चरणों में शीश झुकाने,
दौड़ा आया...
माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ,
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।
 


Maa Ke Darshan Karne | Maiya Meri Laaj Rakh Le BY Mukesh Bagra | Maa Sherowali (Hindi)

Bhajan: Maa Ke Darshan Karne Main Aaya Hoon
Singer: Mukesh Bagra
Producer: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Music Director: Sohan Lal
Writer: Paramparik
Diety: Maa Sherowali

Next Post Previous Post