मेरी ज़िंदगी में क्या था तेरी दया से पहले

मेरी ज़िंदगी में क्या था तेरी दया से पहले

मेरी ज़िंदगी में क्या था,
तेरी दया से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था,
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था..........।

मेरी ज़िंदगी थी खाली,
जैसे सीप खाली होती,
मेरी बढ़ गयी है कीमत,
तूने भर दिए है मोती,
मेरी कुछ नही थी कीमत,
तेरी दया से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था,
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था..........।

दर दर भटक रहा था,
आपने गले लगाया,
मुझे मिल गया ठिकाना,
तेरी शरण जो आया,
मुझे कौन पूछता था,
तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था,
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था..........।

मुझे दर ना तेरा मिलता,
किसके मैं गीत गाता,
जीवन था व्यर्थ मेरा,
ऐसे ही बीत जाता,
ना ये सुर ना ये गला था,
तेरी कृपा से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था,
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था..........।

मेरी ज़िंदगी में क्या था,
तेरी दया से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था,
तेरी दया से पहले,
मेरी जिंदगी में क्या था..........।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

मेरी ज़िन्दगी में क्या था ।ओ साँवरे । मुकेश बागड़ा | Hindi Shyam Bhajan | Hindi Devotional

Meri Zindagi Mein Kya Tha,
Teri Daya Se Pahale,
Main Bujha Hua Diya Tha,
Teri Daya Se Pahale,
Meri Jindagi Mein Kya Tha...........
Next Post Previous Post