मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा

मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा

मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।

चमकते हैं दुनिया में जो चाँद तारे,
तेरी ज्योति से जो लेते हैं तारे,
घुमाता है इनको इक तेरा इशारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।

तेरे रास्ते से हटाती है दुनियां,
मनोहर बहुत रूप दिखाती है दुनियां,
मैं ना देखूं ये जग का झूठा इशारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।

सिवा ज्ञान मुझ में समाये ना कोई,
लगन का कोई दीपक बुझाए ना कोई,
तू ही मेरी दुनिया तू ही सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।

मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे सतगुरु मुझको देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।

भजन श्रेणी : सतगुरु देव /गुरु भजन Satguru Dev Bhajan

सतगुरु देना सहारा | Rajinder Deep | New Gurudev Bhajan 2019 | Sonotek Bhakti

Mere Sataguru Mujhako Dena Sahaara,
Kahin Chhut Jae Na, Daaman Tumhaara,
Mere Sataguru Mujhako Dena Sahaara,
Kahin Chhut Jae Na, Daaman Tumhaara.

Next Post Previous Post