नाथ ये वो ही है रघुनाथ जिसने मारा है भजन

नाथ ये वो ही है रघुनाथ जिसने मारा है बाली

 
नाथ ये वो ही है रघुनाथ जिसने मारा है बाली रामायण भजन

नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली,
मारा है बाली जिसने,
मारा है बाली,
नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली।

नदियां जिनकी नसो का जाल है,
पेड़ पौधे तन के बाल हैं,
काल के भी वो तो काल है,
काल के भी वो तो काल है,
सीता रात काली,
जिसने मारा है बाली,
नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली।

वो है पर्वत आप है तिनका,
नाथ विरोध किया है जिनका,
जग जाने है तीर जिनका,
जग जाने है तीर जिनका,
जाए नहीं खाली,
जिसने मारा है बाली,
नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली।

तन मन से सीता है पति की,
ताकत तुम ना जानो सती की,
हैरत है हे नाथ मति की,
हैरत है हे नाथ मति की,
आई कंगाली,
जिसने मारा है बाली,
नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली।

चंदन रघुनन्दन का सहारा,
जड़ चेतन का वो ही गुज़ारा,
एक चमन है ये जग सारा,
एक चमन है ये जग सारा,
रघुवर है माली,
जिसने मारा है बाली,
नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली। 

नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली,
मारा है बाली जिसने,
मारा है बाली,
नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


बहुत ही सुन्दर मन्दोदरी रावण प्रसंग। नाथ ये वो ही हैं रघूनाथ जिसने मारा हैं बाली।
Naath Ye Vo Hi Hai Raghunaath,
Jisane Maara Hai Baali,
Maara Hai Baali Jisane,
Maara Hai Baali,
Naath Ye Vo Hi Hai Raghunaath,
Jisane Maara Hai Baali.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post