राधा रानी कृपा कीजिये भजन
राधा रानी कृपा कीजिये भजन
आंचल में छुपा लीजिये
मुझे अपना बना लीजिए,
राधा रानी कृपा कीजिए,
महारानी दया कीजिये।
मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
मेरी किस्मत बना दीजिए,
मुझे अपना बना लीजिये,
राधा रानी कृपा कीजिये,
हो महारानी दया कीजिये।
पहले भी व्यर्थ हुआ,
कई बार मेरा जीवन,
मै तोड़ नहीं पाया,
मोह माया के बंधन,
अबकी बारी बचा लीजिये,
अबकी बारी बचा लीजिये,
राधा रानी कृपा कीजिए,
महारानी दया कीजिये।
मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये।
पलको के सिहाशन पर
मैंने तुमको बिठाया है
इस मन के अंदर ही
बरसाना बनाया है
इसमें आकर रहा कीजिये
इसमें आकर रहा कीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
हरिदास इक पगली है
जगती है रातो को
तुम दिल पर मत लेना
पगली की बातो को
जो भी मन में है वो कीजिये
जो भी मन में है वो कीजिये
राधा रानी कृपा कीजिए,
महारानी दया कीजिये।
भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन (Radha Krishna Bhajan)
" राधा रानी कृपा कीजिये " - मन को भावुक कर देने वाला भजन || देवी चित्रलेखा जी |
Click Here To Visit Home Page