तेरी कैसे करूं विदाई, असुअन की धार बहाई, हमें रुलाती जाती है, खुद भी रोती जाती है, मेरी मैया।।
मन में मोह जगाकर के, चल दी हाथ छुड़ाकर के,
मेरी मैया, दो चार रोज़ तो रह जाती, नैनों की प्यास मिटा जाती, मेरी मैया, हर ओर उदासी छाई, मेरी अँखिया भर-भर आई, हमें रुलाती जाती है, खुद भी रोती जाती है,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
मेरी मैया।।
कैसे धीरज पाए हम, दुख हमारा कर दो कम, मेरी मैया, कैसी विसर्जन की ये घड़ी, दुख की मैया लगी झड़ी, मेरी मैया,
माँ कैसे करूँ विसर्जन, चरणों में लकी निरंजन, हमें रुलाती जाती है, खुद भी रोती जाती है, मेरी मैया।।
तेरी कैसे करूं विदाई, असुअन की धार बहाई, हमें रुलाती जाती है, खुद भी रोती जाती है, मेरी मैया।।
Teri kaise Karu Bidai - Uday lacky Soni - तेरी कैसे करु विदाई - Vidai Song