बनवारी जैसा कोई नहीं भजन
बनवारी जैसा कोई नहीं भजन
तेरी लीला न्यारी है, जग सूं न्यारी,
तुझमें दुनिया है समाई सारी,
तेरे लिए दुनिया मैंने छोड़ी सारी,
मारा सेठ सांवरा की धन्य धरा,
जैसी और धरा अब कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
है सूरत प्यारी मनमोहन थारी,
सारे जग सूं निराली लीला थारी,
तेरे दर्शन को मैं दौड़ा आऊं,
और दौड़ मेरी कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
दानव ने मारी, मानव ने उबारी,
है सृष्टि सारी, है पालनहारी,
मुझको तो भावे सांवरा लीला थारी,
तेरे रूप रंग में रंग जाऊं,
ना चढ़े ना मुझको रंग कोई,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
तेरी लीला न्यारी है, जग सूं न्यारी,
तुझमें दुनिया है समाई सारी,
तेरे लिए दुनिया मैंने छोड़ी सारी,
मारा सेठ सांवरा की धन्य धरा,
जैसी और धरा अब कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
तुझमें दुनिया है समाई सारी,
तेरे लिए दुनिया मैंने छोड़ी सारी,
मारा सेठ सांवरा की धन्य धरा,
जैसी और धरा अब कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
है सूरत प्यारी मनमोहन थारी,
सारे जग सूं निराली लीला थारी,
तेरे दर्शन को मैं दौड़ा आऊं,
और दौड़ मेरी कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
दानव ने मारी, मानव ने उबारी,
है सृष्टि सारी, है पालनहारी,
मुझको तो भावे सांवरा लीला थारी,
तेरे रूप रंग में रंग जाऊं,
ना चढ़े ना मुझको रंग कोई,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
तेरी लीला न्यारी है, जग सूं न्यारी,
तुझमें दुनिया है समाई सारी,
तेरे लिए दुनिया मैंने छोड़ी सारी,
मारा सेठ सांवरा की धन्य धरा,
जैसी और धरा अब कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं,
इनके जैसा रंग-रूप,
दुनिया में किसी का और नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
बनवारी जैसा कोई नहीं।।
Sanwariya Jaisa Koi Nahi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sanwariya Jaisa Koi Nahi · Mukesh Mahadeva
Sanwariya Jaisa Koi Nahi
℗ RMC Music
Released on: 2022-08-29
यह भजन भी देखिये
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
