श्यामसुंदर मेरे दिल में बस गयो रे
श्यामसुंदर मेरे दिल में बस गयो रे
श्यामसुंदर मेरे दिल में बस गयो रे,इनके नैनों के जादू में फस गयो रै।
नैनों में इनके गजब का है जादू,
दिल पर मेरे अब नहीं कोई काबू,
रूप कान्हा को, रूप कान्हा को,
मन मेरे जच गयो रे,
इनके नैनों के जादू में फस गयो रै।
जब जब यह प्यारी मुरलिया बजावे,
प्रेम से मिलने को चक्कर लगावे,
प्रेम को तो हां प्रेम को तो,
शिकंजा ये कस गयो रे,
इनके नैनों के जादू में फस गयो रै।
रंग यह कन्हैया अब छूटे कभी ना,
रिश्ता यह गिरधर अब टूटे कभी ना,
मन मेरा चरणों में अब रंग गयो रे,
इनके नैनों के जादू में फस गयो रै।
श्यामसुंदर मेरे दिल में बस गयो रे,
इनके नैनों के जादू में फस गयो रै।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
।। श्याम सुंदर मेरे मन में बस गयो रे।। SHYAM SUNDAR MERE MAN ME BAS GAYO RE ।।