आधी सी रात में बंसी बाजी, आई आवाजें घनघोर... ओ माँ, मैं जग गई, बंसी बजी बड़ी जोर, मैं जग गई... आधी सी रात में बंसी बाजी...
ससुरा भी सो रहे, सासु भी सो रही, छोटी मेरी ननदी भी जाग रही, उठ गई नंद छतार बलमा, मैं जग गई... बंसी बजी बड़ी जोर, मैं जग गई... आधी सी रात में बंसी बाजी...
थोड़ी देर में ननद भी सो गई, मेरी अखियों की निंदिया भी खो गई, हुई गो रात घनघोर बलमा, मैं जग गई... बंसी बजी बड़ी जोर, मैं जग गई... आधी सी रात में बंसी बाजी...
दौड़ी-दौड़ी मैं मधुवन में आई, पवन देख के नजर घुमाई,
मिले न माखन चोर बलमा, मैं जग गई... बंसी बजी बड़ी जोर, मैं जग गई... आधी सी रात में बंसी बाजी...
कन्हा की बंसी बजी है !! उषा शास्त्री के इस भजन ने पूरी U.P में कब्जा कर लिया !! Krishan Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।