ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे

ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे

ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे,
तेरे दर आके सचमुच मज़ा आ गया,
है ज़रूरत मेरी तू ही तू मेरे श्याम,
तेरी भक्ति का मुझपे नशा छा गया,  
ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे।

जब से देखी तेरे दर की रौनकें,
दिल ने ठाना नहीं जाना दर छोड़के,
कैसा जादू किया तूने ओ साँवरे,
तेरा मुखड़ा सलोना मुझे भा गया,
ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे।

संग तुझसा न अब तक था देखा,
हाथों की, पलट दी है रेखा,
तेरा दर मेरा सर रिश्ता कायम रहे,
शुक्रिया तेरा करने अदा आ गया,
ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे।

मेरी आँखें नही होती अब कभी नम,
साथ तुम हो तो फिर श्याम काहे का ग़म,
दो वचन मैं भजन तेरे गाता रहूँ,
अब तो मंज़िल का अपनी पता पा गया,
ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे।
तेरे दर आके सचमुच मज़ा आ गया,
ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे।

ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे,
तेरे दर आके सचमुच मज़ा आ गया,
है ज़रूरत मेरी तू ही तू मेरे श्याम,
तेरी भक्ति का मुझपे नशा छा गया,  
ऐसी कर दी दया तूने ओ साँवरे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

सचमुच मज़ा आ गया || नये साल2022 का नया भजन||SachMuch Maza Aa Gaya || TheShyamsaajan

Aisi Kar Di Daya Tune O Saanvare,
Tere Dar Aake Sachamuch Maza Aa Gaya,
Hai Zarurat Meri Tu Hi Tu Mere Shyaam,
Teri Bhakti Ka Mujhape Nasha Chha Gaya,  
Aisi Kar Di Daya Tune O Saanvare.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post