ये प्रभु का ही वरदान है माँ पिता मेरे भगवान
ये प्रभु का ही वरदान है माँ पिता मेरे भगवान है
ये प्रभु का ही वरदान है,माँ पिता मेरे भगवान है,
सारा जीवन है अर्पण तुम्हें,
आप में ही मेरे प्राण हैं,
ये प्रभु का ही वरदान है।
जब ये आँखें खुली,
माँ का चेहरा दिखा,
उसकी छाया में ही,
मैने चलना सिखा,
जब कभी भी प्रभु,
के दर्शन किये,
मेरी माँ का ही चेहरा,
उनमे दिखा,
कोई अच्छे किए है करम,
इस घर में मिला जो जनम,
छाया होगी ना तेरी जुदा,
हो अमावस हो चाहे पूनम,
ये प्रभु का ही वरदान है,
माँ पिता मेरे भगवान है।
वो पिता है मेरे,
ऋण जिनका अपार,
हँसते हँसते लिया,
सारे कष्टों का भार,
पूँजी उनकी ही है,
मेहनत और लगन,
ज्ञान हमको दिया,
निखरा सारा जीवन,
माँ पिता ऐसे जिनको मिले,
वो तो सबसे सुखी प्राणी है,
धन की कोई जरुरत नहीं,
ये प्रभु का ही वरदान है,
माँ पिता मेरे भगवान है।
ये प्रभु का ही वरदान है,
माँ पिता मेरे भगवान है,
सारा जीवन है अर्पण तुम्हें,
आप में ही मेरे प्राण हैं,
ये प्रभु का ही वरदान है।
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
PARENTS DAY SPECIAL YE PRABHU KA HI VARDAAN HAI MAA PITA MERE BHAGAWAN HAI
Ye Prabhu Ka Hi Varadaan Hai,
Maan Pita Mere Bhagavaan Hai,
Saara Jivan Hai Arpan Tumhen,
Aap Mein Hi Mere Praan Hain,
Ye Prabhu Ka Hi Varadaan Hai.
Maan Pita Mere Bhagavaan Hai,
Saara Jivan Hai Arpan Tumhen,
Aap Mein Hi Mere Praan Hain,
Ye Prabhu Ka Hi Varadaan Hai.
माता पिता ही जीवन का आधार हैं और प्रथम ईश्वर हैं, यह गीत माँ-पिता के प्रति गहरी श्रद्धा और कृतज्ञता के भावों को मधुरता के साथ बताता है, जिसमें उन्हें भगवान का वरदान बताया गया है। माँ ही जीवन का आधार है, जिसकी छवि में प्रभु के दर्शन होते हैं। माँ ने चलना सिखाया और हर कदम पर साथ दिया। पिता ही अपनी संतान को मेहनत और लगन से जीवन के मूल्य देता है और पिता ही सारे कष्ट हँसते-हँसते झेल जाता हैऔर ज्ञान की पूँजी अपनी संतान को देता है। माँ-पिता के बिना धन की कोई कीमत नहीं, वे ही जीवन के प्राण और सुख के स्रोत हैं।
You may also like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।