सुना है तेरे दर पे आके मोहन

सुना है तेरे दर पे आके मोहन

सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को मुरली वाले,
हमारी आंखें तरस रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।

झुकी हैं पलकें, भरे हैं आंसू,
कभी तो होगा मिलन ये सोचूं,
उठाओ पर्दा ए मुरली वाले,
हमारी सांसे ठहर रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।

कहूंगा मैं तुमसे अपने दिल की,
तुम्हारी बातें तुम ही से होंगी,
तुम्हारे भक्तों की भीड़ मोहन,
वृंदावन में पहुंच रही है,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।

ये धन, ये दौलत, ये बंगला-गाड़ी,
और एक तरफ है तेरी सेवादारी,
जिसके मांझी हो तुम मुरली वाले,
उसको भंवर की चिंता नहीं है,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।

सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को मुरली वाले,
हमारी आंखें तरस रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।


Suna Hai Tere Dar Pe Aake Mohan| सुना है तेरे दर पे आके मोहन |Full Bhajan | Pushpendra Chauhan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan credit 
Shri Vrindavan bihari laal sarkar 
Singer lyricist Music By - Pushpendra Chauhan 
Video Sandeep saini 
DOP -Praveen Gupta (ADR)
Thumbnail -Mr Preet Jee
Costume location Arrangments Mr Shubh
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post