लिखता रहूं गुणगान सांवरे मैं गाता रहूं
लिखता रहूं गुणगान सांवरे मैं गाता रहूं यही
भजन-सांवरे के गुणगान
लिखता रहूं गुणगान सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
ऊंगली पकड़ मेरी,
बाबा मंदिर में ले आए।
सबने साथ छोड़ा,
तब बाबा ने हाथ बढ़ाए।
बांधे यूं रखना अपना प्यार सांवरे
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
बंद पड़ी किस्मत को,
मेरी तूने ही चमकाया।
गिरे हुए को बाबा,
पलकों पर तूने बिठाया।
मेरा तो तू ही आधार सांवरे
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
मोर छड़ी वाले की,
महिमा सबने है मानी।
मेरे खाटू वाले की,
दुनिया है दीवानी।
लकी का तू ही मददगार सांवरे
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
लिखता रहूं गुणगान सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
ऊंगली पकड़ मेरी,
बाबा मंदिर में ले आए।
सबने साथ छोड़ा,
तब बाबा ने हाथ बढ़ाए।
बांधे यूं रखना अपना प्यार सांवरे
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
बंद पड़ी किस्मत को,
मेरी तूने ही चमकाया।
गिरे हुए को बाबा,
पलकों पर तूने बिठाया।
मेरा तो तू ही आधार सांवरे
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
मोर छड़ी वाले की,
महिमा सबने है मानी।
मेरे खाटू वाले की,
दुनिया है दीवानी।
लकी का तू ही मददगार सांवरे
सबसे सोना मेरा दिलदार सांवरे
मैं गाता रहूं यही तान सांवरे।
लिखता रहूं गुणगान सांवरे , मैं गाता रहूं यही तान सांवरे भजन गायक - लक्की शुक्ला #trending #viral
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Related Post
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
