हाथों में प्रसाद है मेरे बाबा तुम्हारा

हाथों में प्रसाद है मेरे बाबा तुम्हारा

हाथों में प्रसाद है,
मेरे बाबा तुम्हारा,
मेरे बाबा तुम्हारा,
कैसे पड़ूं मैं चरण तुम्हारे,
मैं सोच सोच के हारा,
हाथों में प्रसाद है,
मेरे बाबा तुम्हारा,
मेरा बाबा तुम्हारा।।

ऐसे ही बस सांवरे,
मुझको गले लगाओ,
मेरे हाथ घिरे हैं,
गोदी मुझे उठाओ,
थोड़ा सा मुझे प्यार दे दो,
अपने हाथों द्वारा,
हाथों में प्रसाद है,
मेरे बाबा तुम्हारा,
मेरा बाबा तुम्हारा।।

क्यों तुम हँस रहे हो,
इतना मुझे बताओ,
लखदातार हो मेरे,
यूँ ना मुझे सताओ,
करो ना व्याकुल, बहने लगेगी,
आंखों से असृवण धारा,
हाथों में प्रसाद है,
मेरे बाबा तुम्हारा,
मेरा बाबा तुम्हारा।।

मैं मोहन, तू श्याम है,
फिर क्यों लीला करता,
मुझको गले लगाकर,
क्यों ना दुखड़े हरता,
दे दे बाबा, मैं भी पा लूं,
जीवन का सुख सारा,
हाथों में प्रसाद है,
मेरे बाबा तुम्हारा,
मेरा बाबा तुम्हारा।।

हाथों में प्रसाद है,
मेरे बाबा तुम्हारा,
मेरे बाबा तुम्हारा,
कैसे पड़ूं मैं चरण तुम्हारे,
मैं सोच सोच के हारा,
हाथों में प्रसाद है,
मेरे बाबा तुम्हारा,
मेरा बाबा तुम्हारा।।


हाथो में प्रसाद है तुम्हारा | #Khushboo Radha | Hatho Me Prasad Hai Tumhara | #Shyam Baba Ke Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Hatho Me Prasad Hai Tumhara
Singer : Khushboo Radha
Lyrics : Mohan Diwana Bareli
Music : Raju Baba
Lable : Mera Sawaria
Mixing & Mastring : Raj Sharma
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post