श्याम मेरे आ जाओ, और ना तरसाओ, बहुत इंतजार किया, ओ बाबा अब तो दया करो, ओ बाबा अब तो कृपा करो, श्याम मेरे आ जाओ, और ना तरसाओ, बहुत इंतजार किया।।
कल-कल करते ना जाने,
बाबा कितने दिन बीते, तू क्या जाने तुझ बिन, हम कैसे-कैसे जीते, देर ना कर, आ भी जा, आ भी जा, टूटा जाए सब्र, श्याम मेरे आ जाओ, और ना तरसाओ, बहुत इंतजार किया।।
वादा किया था तुमने,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मुझसे मिलने आओगे, मुख से बोलो, क्या तुम, वादा ना निभाओगे, हंसी करेगा ये जहाँ, आए ना तुम अगर, श्याम मेरे आ जाओ, और ना तरसाओ, बहुत इंतजार किया।।
जब से होश संभाला,
बस तुझको मैंने पूजा, इतना जाने हम तो, नहीं तुझसा कोई दूजा, कर दो कृपा 'रूबी रिधम' पर, गुण गाए तेरे, क्या तुझको नहीं खबर, श्याम मेरे आ जाओ, और ना तरसाओ, बहुत इंतजार किया।।
श्याम मेरे आ जाओ, और ना तरसाओ, बहुत इंतजार किया, ओ बाबा अब तो दया करो, ओ बाबा अब तो कृपा करो, श्याम मेरे आ जाओ, और ना तरसाओ, बहुत इंतजार किया।।
श्याम मेरे आ जाओ | Shyam Mere Aa Jao | Khatu Shyam Bhajan | Aarti Virmani | HD Video