भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी

भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी

मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।

टीका पहनाने तुमको आए
बिंदिया का रंग लाई लाल दर्शन मैया कब दोगी,
मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।

झुमके तुमको पहनाने आए,
नथनी में नग है हजार दर्शन मैया कब दोगी,
मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।

माला तुमको पहनाने आए,
फूलों का रंग लाल लाल दर्शन मैया कब दोगी,
मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।

कंगन तुमको पहनाने आए,
मेहंदी का रंग लाई लाल दर्शन मैया कब दोगी,
मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।

पायल तुमको पहनाने आए,
महावर का रंग लाल लाल दर्शन मैया कब दोगी,
मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।

लहंगा तुमको पहनाने आए,
चुनरी का रंग लाल लाल दर्शन मैया कब दोगी,
मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।

पूड़ी छोले खिलाने आए,
हलवे का रंग लाल लाल दर्शन मैया कब दोगी,
मंदिरों में आई है बहार दर्शन मैया कब दोगी,
भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


।। भक्तों की लगी है कतार दर्शन मैया कब दोगी ।। BHAKTO KI LAGI HAI KATAR DARSHAN MAIYA KAB DOGI ।।

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post