गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में
गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में
अरे गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में,जिस दिन से तेरे घर में आई,
खल की सानी कभी ना खाई,
अरे मैंने दूध पिलाए भर भर के बेले में,
अरे गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में।
कितने तो मैंने बछड़े जाए,
हल खेती के काम भी आए,
अरे मैंने माल ढुबाए भर भर के ठेले में,
अरे गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में।
एक कसाई तेरे घर पर आया,
तेरे हाथ में रख दई माया,
अरे मच बेचे अधर्मी एक ही धेले में,
अरे गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में।
एक गाय तो है पड़ रही भारी,
कहां गए मेरे कृष्ण मुरारी,
अरे नौलख गाय चराई कान्हा अकेले ने,
अरे गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
।। गऊ माता रोवे खड़ी रे तबेले में ।।। GAU MATA ROWE KHADI RE TABELE ME ।। #SUMANSHARMA #SHYAMBHAJAN
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।