मेरा तो तू ही सहारा है सांग
अगर तू ना सिखाए, तो कौन सिखाए येशु,
अगर तू न चलाए, तो कौन चलाए येशु –(2)
मेरा तो तू ही सहारा है,
हाथों को तूने ही थामा है –(2)
हो … हो….हो …. होहो … होहो –(4)
अगर तू ना उठाये, तो कौन उठाये येशु,
अगर तू ना खिलाए, तो कौन खिलाए येशु –(2)
मेरा तो तू ही सहारा है,
हाथों को तूने ही थामा है –(4)
यहोवा मेरा रक्षक है मुझको न छोड़े,
साथ में रहता सदा –(4)
मेरा तो तू ही सहारा है,
हाथों को तूने ही थामा है –(2)
Mera tu hi Sahara hai - Prince E. Robinson (Official Music Video)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।