होली खेले मसाने में शिव भजन
होली खेले मसाने में शिव भजन
ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय,
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
होली खेले मसाने में,
काशी में खेले,
घाट में खेले,
खेले औघड़ मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
होली खेले मसाने में।
तन में भष्म लगाए शंकर,
वेश बड़ा अड़ भंगा है,
तन में भष्म लगाए शंकर,
वेश बड़ा अड़ भंगा है,
माथे पर चंद्रमा विराजे,
जटा में सोहे गंगा है,
खोल दिया है नयन तीसरा,
कामदेव को जगावै रे,
होली खेले मसाणे में,
होली खेले मसाने में।
अरे नाग से खेले, जय भोले,
अरे राख से खेले, जय भोले,
अरे भष्म से खेले, जय भोले,
कोई भूत से खेले, जय भोले,
अरे रेत से खेले, जय भोले,
अरे प्रेत खेले, जय भोले,
अरे भंग से खेले, जय भोले,
अरे रंग से खेले,जय भोले,
अरे भंग से खेले,जय भोले,
अरे रंग से खेले, जय भोले,
अरे भंग से खेले, जय भोले,
अरे रंग से खेले,
जय हो जय हो जय हो जय हो,
जय हो जय हो जय हो जय हो।
भंगिया पीबे भोला शंकर,
धतूरा गौरी खावे रे,
भंगिया पीबे भोला शंकर,
धतूरा गौरी खावे रे,
चौसठ योगिनी नाचे गावे,
डमडम डम डमरुँ बजावे,
मसान से राख से खेले होरी,
धूम माचवे मशान में,
होली खेले मसाणे में,
होली खेले मसाने में।
भूत प्रेत परिवार बजे के,
गोचर बिच्छू कीरा रे,
जागर हलचल पीये बाबा,
मन में रखे धीरा रे,
गरवा में मुंड माल लपेटे,
भूतवन संगे मशान में,
होली खेले मसाणे में,
होली खेले मसाने में।
होली खेले मसाणे में,
होली खेले मसाने में।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
Holi Khele Masane Mein Holi Khele Masane Mein · Various Artist · 8902633201743
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।